इन 5 राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर रहेगा शानदार
आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का ग्रह शुक्र 07 जुलाई 2024 को सुबह 4:15 बजे कर्क राशि में प्रवेश करेगा। आपको बता दें कि शुक्र अस्त अवस्था में कर्क राशि में प्रवेश करेगा और 11 जुलाई को पुनः इसी राशि में उदय होगा तथा 19 जुलाई 2024 को सूर्य के स्वामित्व वाली राशि सिंह में गोचर करेगा। शुक्र और चंद्रमा एक दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं, इसलिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर बहुत अनुकूल नहीं प्रतीत होता है।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव का स्वामी है तथा कर्क राशि में शुक्र का गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके फलस्वरूप आपके घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। आप अपने परिवार की सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। परिवार के लोगों के साथ अच्छा सामंजस्य रहेगा और आप उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे। इसके अलावा आप अभिनय, नाटक, नृत्य आदि सीखने के लिए आगे बढ़ सकते हैं और ऐसे विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवधि में परिवार के सदस्य आपका साथ देंगे और इससे आपको हर काम में तरक्की मिलेगी। इस गोचर अवधि में आपको कोई अच्छी उपलब्धि या धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति भी मिल सकती है।
मिथुन
मिथुन राशि के लिए शुक्र आपके पांचवें और बारहवें भाव का स्वामी है और शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। शुक्र का कर्क राशि में गोचर आपको बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद चखाएगा। आप बेहतरीन भोजन और व्यंजन खाना पसंद करेंगे और उसका आनंद लेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ आएंगी। घर में कोई फंक्शन हो सकता है या किसी का विवाह समारोह हो सकता है जिसमें मेहमानों के आने से घर में चहल-पहल रहेगी। आपको अच्छे आर्थिक लाभ की खबर सुनने को मिलेगी और आपको धन लाभ होगा। पैतृक व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करते हैं तो आपके अपने बिजनेस पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और आप दोनों मिलकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे और उसमें तरक्की प्राप्त कर पाएंगे। सामाजिक स्तर पर परिवार का रुतबा ऊंचा रहेगा।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर प्रथम भाव में होगा। कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और एकादश भाव का स्वामी है। इसके परिणामस्वरूप आप अपनी देखभाल पर अधिक ध्यान देंगे और अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने पर विचार करेंगे। कर्क राशि में शुक्र का गोचर कार्यक्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देगा और कार्यक्षेत्र में कोई भी आपकी बातों को नजरअंदाज नहीं कर पाएगा। इसके कारण नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी और वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध मधुर बनेंगे। यदि आप सौंदर्य उत्पादों और महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन, परफ्यूम और महिलाओं से संबंधित कोई व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान आपको उस व्यवसाय में अच्छी प्रगति और विकास देखने को मिलेगा। आपको धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे।
कन्या
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। शुक्र का गोचर आपके लिए कई नए अवसर लेकर आएगा। यह अवधि आपको आर्थिक जीवन में भी स्थिरता प्रदान करेगी और आपको खूब धन लाभ होगा। आप अपने व्यापार को बढ़ाने की योजना बना सकते हैं और उसमें काफी हद तक सफल भी हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा और इससे आपकी तरक्की होगी। बड़े भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप अपने भाई-बहनों और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इस तरह आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। इस दौरान अगर आप अपने मित्र की सलाह मानकर काम करेंगे तो आपको लाभ होगा। अपने धन का कुछ हिस्सा बचत के तौर पर रखने से आपको भविष्य में आर्थिक चुनौतियों से लड़ने का मौका मिलेगा।
तुला
शुक्र का कर्क राशि में गोचर तुला राशि के दशम भाव में होने जा रहा है। शुक्र अपकी राशि के स्वामी भी हैं, ऐसे में शुक्र का दशम भाव में गोचर कार्यक्षेत्र के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लेकिन बेहतर होगा कि आप कार्यक्षेत्र की राजनीति से दूर रहें और खुद किसी राजनीति का हिस्सा न बनें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में आपके साथ काम करने वाले लोगों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं और आपको नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री (मुम्बई & उत्तराखण्ड)
👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष, कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"
आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-