सभी धर्मों में दान करने का विशेष महत्व होता है दान करने से व्यक्ति का मन शांत होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है पूजा पाठ करने के साथ-साथ दान करना अति लाभदायक होता है दान करने से ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है।

इस वेबसाइट / पोर्टल पर प्रकाशित सभी जानकारियाँ विभिन्न माध्यमों — जैसे कि ज्योतिषियों, पंचांगों, प्रवचनों, शास्त्रों एवं धर्मग्रंथों — से एकत्र कर स्वरचित रूप में जनकल्याण हेतु प्रस्तुत की गई हैं। इन जानकारियों की सटीकता, पूर्णता या शुद्धता की कोई गारंटी नहीं दी जाती। यदि सामग्री किसी व्यक्ति की सामग्री से मेल खाती है, तो इसे मात्र एक संयोग माना जाएगा और यह किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद का आधार नहीं होगा। हमारा उद्देश्य केवल सूचनात्मक सामग्री को जनसाधारण तक पहुँचाना है। अतः उपयोगकर्ता इन जानकारियों को केवल सामान्य सूचना के रूप में ही लें।