
आचार्य दिनेश पाण्डेय जी उत्तराखण्ड अल्मोड़ा के वैदिक ज्योतिषाचार्य हैं जो अपनी ज्योतिष विद्या पर पिछले 17 वर्षों से अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। इन्होनें उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार से ज्योतिषशास्त्र में आचार्य की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ-साथ ऋषिकेश के पंजाब सिन्धु क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय से इन्होनें वास्तु, अंकज्योतिष, वैदिक ज्योतिष, रेखाशास्त्र में भी विशेषज्ञता प्राप्त की है। ज्योतिष का इनका ज्ञान और अभ्यास लोगों की परेशानियों को सामने लाने एवं उन परेशानियों के हल खोजने में बेहद मददगार साबित होता है। नजर दोष एवं उपरी बाधाओं से मुक्ति के लिये भी ज्योतिषाचार्य दिनेश जी की सलाह काफी कारगर हैं। इनके सरल व अचूक घरेलू ज्योतिषीय उपायों और सुझावों से अब तक लाखों लोग अपनी करियर, शादी, प्यार, आर्थिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं के हल प्राप्त कर चुके हैं। किस कुंडली के जातक के लिये कौन सा रत्न या उपरत्न काम करेगा यह इन्हें भली भांति ज्ञात है। ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से रेडियो व रंगमंच की प्रसिद्ध हस्तियां भी समय-समय पर परामर्श लेकर धन्य हो चुके हैं।




