Type Here to Get Search Results !

रक्षाबन्धन 9 अगस्त 2025 - जानें रक्षा बांधने का शुभ मुहूर्त

 

रक्षाबन्धन 9 अगस्त 2025

रक्षाबंधन एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त के महीने में पड़ता है।

रक्षाबंधन का अर्थ:

रक्षाबंधन का अर्थ है "सुरक्षा का बंधन"। यह त्योहार भाई-बहन के बीच के प्यार और स्नेह को दर्शाता है, जहां बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देता है।

रक्षाबंधन की परंपरा:

रक्षाबंधन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए व्रत रखती हैं और उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।

रक्षाबंधन का महत्व:

रक्षाबंधन का महत्व भाई-बहन के प्यार और स्नेह को दर्शाता है। यह त्योहार परिवार के बंधन को मजबूत बनाता है और भाई-बहन के बीच के प्यार को बढ़ावा देता है।

हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय कर्मकाण्डी पण्डित या आचार्य संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण करते हैं, जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है (यह श्लोक रक्षाबन्धन का अभीष्ट मन्त्र -)-

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

इस मंत्र में, बहन अपने भाई को बलि राजा को बांधे गए रक्षासूत्र के समान ही एक सूत्र में बांधती है, जो उसकी रक्षा करेगा

इस श्लोक का हिन्दी भावार्थ है- 

"जिस रक्षासूत्र से दानवों के महाबली राजा बलि को बांधा गया था, उसी से मैं तुम्हें बांधती हूं, हे रक्षे! तुम चलायमान न हो, चलायमान न हो।"

रक्षा-बन्धन  (9 अगस्त 2025 शनिवार)

पंचांग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 मिनट पर प्रारंभ होगी और तिथि का समापन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त 2025 शनिवार को मनाया जाएगा।


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (9 अगस्त 2025 शनिवार)

उत्तराखण्ड के लिए मुहूर्त - 05:36 AM से 01:24 PM तक

अवधि - 07 घण्टे 48 मिनट्स


दिल्ली के लिए मुहूर्त - 05:47 AM से 01:24 PM तक

अवधि - 07 घण्टे 37 मिनट्स


मुम्बई के लिए मुहूर्त - 06:18 AM से 01:24 PM तक

अवधि - 07 घण्टे 06 मिनट्स


 आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री 


👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष,  कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री जी

+91 9410305042  

+91 9411315042 


👉 भारतीय हिन्दू त्यौहारों से सम्बन्धित लैटस्ट अपडेट पाने के लिए -

"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें - यहां क्लिक करें। 

"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें - यहां क्लिक करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad