Type Here to Get Search Results !

खग्रास चन्द्रग्रहण 16 मई 2022

खग्रास चन्द्रग्रहण (16 मई 2022 ई., सोमवार) -

यह खग्रास चन्द्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा, सोमवार को तद्नुसार 16 मई, 2022 ई. के भा.स्टैं.टा. अनुसार प्रात: 7 घं. 58 मि. से 11 षं -25 मिं. के मध्य दिखाई देगा। यह खग्रास चन्द्रग्रहण दक्षिणी - पश्चिमी यूरोप (फिनलैण्ड को छोड़कर), केवल पश्चिमी एशिया (सऊदी अरब आदि), मध्य - पूर्वी अफ्रीका, अधिकतर उत्तरी तथा दक्षिणी अमरीका में दिखाई देगा । सम्पूर्ण खग्रास चन्द्रग्रहण यह दक्षिणी अमरीका में ही दिखाई देगा। 

यूरोप के अधिकतर देशों ( इंग्लैण्ड, जर्मनी , पौलैण्ड, नार्वे , रोमानिया आदि) तथा पश्चिमी एशिया, दक्षि अफ्रीका ( कीनिया, सूडान, इथोपिया आदि) में यह खग्रास चन्द्रग्रहण ग्रस्तास्त रूप में अर्थात् इन स्थलों पर ग्रहण का मोक्ष (समाप्ति) से पहिले ही चंद्रास्त हो जाएगा। 

जबकि न्यू जीलैंड, फिजी, उत्तर-पश्चिमी कैनेडा में चंद्रोदय के समय इस ग्रहण की समाप्ति देखी जा सकती है अर्थात इन देशों में यह ग्रहण ग्रस्तोदय रूप में दिखाई देगा दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि जब इन देशों में चंद्रोदय होगा उस समय ग्रहण पहले ही प्रारंभ हो चुका होगा

यह ग्रहण भारत में अदृश्य है  (भारत में दिखाई नही देगा)

भा.स्टैं . टा . अनुसार इस ग्रहण के स्पर्शादि - काल इस प्रकार हैं -

ग्रहण प्रारम्भ 07 घं. - 58 मिं.  

खग्रास प्रारम्भ 08 घं. - 59 मिं.  

ग्रहण मध्य  09 घं. - 42 मिं.

खग्रास समाप्त 10 घं. - 24 मिं.

ग्रहण समाप्त 11 घं. - 25 मिं.

(ग्रहण का ग्रासमान = 1.42

ग्रहणकाल तथा बाद में क्या करें, क्या न करें ? 

ग्रहण के सूतक और ग्रहणकाल में स्नान, दान, जप - पाठ , मन्त्र - स्तोत्र पाठ एवं अनुष्ठान तीर्थस्नान , ध्यान, हवनादि शुभ कृत्यों का सम्पादन करना कल्याणकारी होता है । जब ग्रहण का प्रारम्भ हो , तो स्नान - जप , मध्यकाल में होम, देवपूजा और ग्रहण का मोक्ष समीप होने पर दान तथा पूर्ण मोक्ष होने पर स्नान करना चाहिए। 

स्पर्शे स्नानं जपं कुर्यान्मध्ये होमं सुराचर्नम्। 

मुच्यमाने सदा दानं विमुक्तौ स्नानमाचरेत् ॥ 

सूर्य ग्रहणकाल में भगवान् सूर्य की पूजा , आदित्यहृदय स्तोत्र , सूर्याष्टक स्तोत्र आदि सूर्य - स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए । पका हुआ अन्न , कटी हुई सब्जी ग्रहणकाल में दूषित हो जाते हैं , उन्हें नहीं रखना चाहिए । परन्तु तेल या घी में पका ( तला हुआ ) अन्न , घी , तेल दूध , दही , लस्सी , मक्खन , पनीर , आचार , चटनी , मुरब्बा आदि में तेल या कुशातृण रख देने से ये ग्रहणकाल में दूषित नहीं होते । सूखे खाद्य पदार्थों में तिल या कुशा डालने की आवश्यकता नहीं । (मन्वर्थ मुक्तावली) यथा- 

अन्नं पक्वमिह त्याज्यं स्नानं सवसनं ग्रहे।

वारितक्रारनालादि तिलैदंभौर्न दुष्यते॥ 

ध्यान रहे , ग्रस्त सूर्यबिम्ब को नंगी आँखों से कदापि न देखें। वैल्डिंग वाले काले ग्लास में से इसे देख सकते हैं । ग्रहण के समय तथा ग्रहण की समाप्ति पर गर्म पानी से स्नान करना निषिद्ध है । - न स्नायादुष्णतोयेन नास्पृशं स्पर्शयेत्तथा ।। रोगी , वृद्ध , गर्भवती स्त्रियों , बालकों के लिए निषेध नहीं है। ग्रहणकाल में सोना, खाना - पीना, तैलमर्दन , मैथुन , मूत्र , पुरीषोत्सर्ग निषिद्ध है । नाखुन भी नहीं काटने चाहिए। सूर्य ग्रहण पर हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, प्रयागादि तीर्थों पर स्नान, दान, तर्पणादि का विशेष माहात्म्य होता है।

पुत्रजन्मनि यज्ञे च तथा सङ्क्रमणे रवेः।

 राहोश्च दर्शने कार्यं प्रशस्तं नान्यथा निशि॥ (वसिष्ठ) 

अर्थात् पुत्र की उत्पत्ति , यज्ञ , सूर्य - संक्रान्ति और सूर्य - चन्द्र के ग्रहण में रात में भी स्नान करना चाहिए। 

सूतक एवं ग्रहणकाल में मूर्त्ति स्पर्श करना , अनावश्यक खाना - पीना , मैथुन , निद्रा , नाखुन - काटना , तैलाभ्यंग वर्जित है। झूठ - कपटादि , वृथा - अलाप , मूत्र - पुरीषोत्सर्ग से परहेज़ करना चाहिए। सूतककाल में बाल , वृद्ध , रोगी एवं गर्भवती स्त्रियों को यथानुकूल भोजन या दवाई आदि लेने में दोष नहीं । ग्रहण / सूतक से पहिले ही दूध / दही , आचार , चटनी , मुरब्बा में कुशतृण रख देना श्रेयस्कर होता है । इससे ये दूषित नहीं होते । सूखे खाद्य - पदार्थों में कुशा डालने की आवश्यकता नहीं।

चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को कुछ विशेष बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो, इस दौरान लापरवाही बरतने पर शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।

1. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए अशुभ प्रभाव वाला देने वाला होता है, इसलिए ग्रहण की अवधि में इनको घर में रहने की सलाह दी जाती है।

2. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, कपड़े सीना आदि कार्यों में धारदार उपकरणों का उपयोग करने से बचना चाहिए। इससे गर्भस्थ शिशु को शारीरिक दोष हो सकता है।

3. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना, खाना पकाना और सजना-संवरना नहीं चाहिए।

ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए गर्भवती महिला को तुलसी का पत्ता जीभ पर रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए।

5. इस दौरान देव मंत्रों के उच्चारण से भी ग्रहण के दुष्प्रभाव से रक्षा होती है।

6. ग्रहण की समाप्ति के बाद गर्भवती महिला को पवित्र जल से स्नान करना चाहिए, नहीं तो उसके शिशु को त्वचा संबधी रोग होने की आशंका होती है।

7. चंद्र ग्रहण के दौरान मानसिक रूप से मंत्र जाप का बड़ा महत्व है। गर्भवती महिलाएं इस दौरान मंत्र जाप कर अपनी रक्षा कर सकती है। इससे स्वयं के और गर्भस्थ शिशु के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक और उत्तम असर पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad