Type Here to Get Search Results !

पापमोचनी एकादशी 5 अप्रैल 2024

 

पापमोचनी एकादशी  5 अप्रैल  2024

भविष्योत्तर पुराणमें भगवान श्रीकृष्ण और महाराज युधिष्ठिर के संवादों में पापमोचनी एकादशी का वर्णन आता है। एक बार युधिष्ठिर महाराज भगवान श्रीकृष्ण को कहने लगे "हे केशव! आमलकी एकादशी के वर्णन के पश्चात चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में आनेवाली पापमोचनी एकादशी का कृपया वर्णन करें।"

भगवान् श्रीकृष्ण ने कहा "हे राजन! बहुत वर्ष पहले लोमश ऋषिने राजा मान्धाता को इस पापमोचनी एकादशी की महिमा सुनायी थी। इस एकादशी व्रत के पालन से मनुष्य सब पापोंसे मुक्त होता है और जीवन के अनेक प्रकारके बुरे अनुभव से मुक्त होकर अष्टसिद्धी प्राप्त करता है।"

लोमश ऋषीने कहा बहुत पहले देवाताओंका कोषाध्यक्ष कुबेर का अतिशय सुंदर चैतरथ नाम एक मनोहर उपवन था। विशेष कर के पूरे वर्ष भर वसंत ऋतु के जैसा उस उपवन का वातावरण था। इसीलिए स्वर्ग कन्या, किन्नर, अप्सरा और गंधर्व हमेशा विहार के लिए वहाँ आते थे। विशेष करके देवेंद्र और अन्य देवता भी वहाँ आकर आनंद और प्रेमका आदान-प्रदान करथे थे। उसी उपवन में शिवजी के परम भक्त मेधावी नामक ऋषि तपस्या करते थे जिनकी तपस्या अनेक प्रकार से भंग करने का प्रयत्न स्वर्ग की अप्सराएँ करती थी ।


मंजुघोषा अप्सराने उनका तपोभंग करनेका निश्चय किया। उसने ऋषि के आश्रम के समीप ही कुटिया बांधी और बहुत ही मधुर स्वरमें गाना गाने लगी। उसी समय शिवजी का शत्रु कामदेव भी शिव भक्त मेधावी ऋषि को जीतने का प्रयत्न करने लगे। शिवजी ने कामदेव को एकबार भस्म किया था उसीका प्रतिशोध लेने के लिए कामदेवने ऋषिके शरीरमें प्रवेश किया। शुभ्र उपवीत धारण किए हुए मेधावी ऋषि च्यवन महर्षी के आश्रम में वास करते थे। कामदेव के शरीर में प्रवेश से मेधावी ऋषि भी कामदेव जैसे ही सुंदर दिखने लगे। उसी वक्त कामासक्त मंजुघोष उनके सामने आई। मेधावी ऋषि भी काम से घायल हो गए। उन्हें शिवजी की उपासना का विस्मरण हुआ और स्त्री संग मे पूरी तरह मग्न रहे। स्त्री-संग में उन्हे दिन-रात का भी विस्मरण हो गया। इस प्रकार अनेक वर्ष मेधावी ऋषीने काम क्रीडामें बिताए ।

 

उसके पश्चात मंजुघोषने जाना कि मेधावी ऋषिका पतन हो चुका है और उसे अब स्वर्ग लौटना चाहिए। प्रणय में मग्न ऋषीको वह कहने लगी हे ऋषीवर ! कृपया मुझे स्वर्गलोक में लौटने की अनुमति दीजिए। उसपर मेधावी ऋषीने उत्तर दिया हे सुंदरी! आज संध्या को तुम मेरे पास आयी हो आज रात यहाँ पर रहकर सुबह तुम लौट जाना। मंजुघोषा इस तरह 57 वर्ष 9 महिने 3 दिन तक रही। पुनः स्वर्ग जाने की अनुमति लेने पर ऋषि ने कहा हे सुंदरी ! अब प्रातः हो रही है मेरी प्रातः विधी के पश्चात तुम जाना। तभी अप्सरा हसते हुए कहने लगी हे ऋषिवर! प्रातः विधी को आपको कितना समय लगेगा? अभी तक आपको तृप्ति नही आई? मेरे संग में आपने कितने वर्ष गुजारे है? इसलिए कृपया समय का ध्यान करें।


ये शब्द सुनते ही मेधावी ऋषी ने वर्षों की गणना की और कहा अरेरे! हे सुंदरी ! मैने अपने जीवनके ५७ वर्ष व्यर्थ गवा दिए। तुमने मेरे जीवन और तपस्या इन दोनोंका नाश किया। ऋषी के आँखो में आंसू आए और उन्होंने मंजुघोष को शाप दिया हे दुष्टे ! तुम्हे धिक्कार है! तुमने मेरे साथ चुडैल जैसा व्यवहार किया है इसलिए तुम चुडैल बनो।

 

ऋषी से शाप मिलने के बाद मंजुघोषा ने कहा हे द्विजवर ! कृपया ये कठोर शाप आप वापस लीजीए। आप बहुत समय हमारे साथ रहे। हे स्वामी ! कृपया दया कीजिए। इसपर मेधावी ऋषी कहने लगे हे देवी! मै अब क्या करूँ ? तुमने मेरी तपोशक्ति तथा तपोधन का नाश किया है। फिर भी इस शाप से मुक्त होने का उपाय सुनो। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में जो पापमोचनी एकादशी आती है उस दिन इस एकादशी व्रतका कठोर पालन करनेसे इस पिशाच्च योनीसे तुम्हे मुक्ति मिलेगी।

इतना कहकर मेधावी ऋषी अपने पिता च्यवन ऋषिकें आश्रम लौट आए। अपने पतित पुत्रको देखकर च्यवन ऋषीकों बहुत दुःख हुआ। वे कहने लगे हे पुत्र ! तुमने ये क्या किया? एक स्त्री के लिए अपनी तपस्या नष्ट की। अपना ही नाश कर लिया? उसपर मेधावी ऋषीने कहा मैंने दुर्भाग्यसे एक अप्सरा का संग करके बहुत बड़ा पातक किया। कृपा करके इस पापका योग्य प्रायश्चित बताएँ। पश्चाताप दग्ध पुत्र के शब्द सुनने के बाद च्यवन महर्षी ने कहा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी के व्रत पालन से तुम पापामुक्त हो जाओगे।

उत्साह और कठोरतासे मेधावी ऋषीने उस व्रत का पालन किया जिसके प्रभावसे वे सभी पापोंसे मुक्त हुए। मंजुघोषको भी इस व्रत के पालन करने से अपने पूर्वरूप की प्राप्ति हो गई जिससे वह स्वर्गलोक चली गई।

यह कथा कहने के पश्चात लोमश ऋषीने मान्धाता राजा को कहा हे प्रिय राजन ! केवल इस व्रत पालन से सभी पाप नष्ट हो जाते है। इस एकादशी के महात्म्य पढनेसे अथवा सुनने से हजार गाय दान करनेका पुण्य प्राप्त होता है। इस एकादशी व्रत का पालन करने से अनेक पापों से जैसे कि भ्रुणहत्या, ब्रह्महत्या, मद्यपान, परस्त्रीसंग, गुरुपत्नीसंग इन सब पापों का नाश हो जाता है।


 आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री (मुम्बई & उत्तराखण्ड)


शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र द्वारा तृमासिक ज्योतिष परीक्षा 2024 प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं- यहां क्लिक करें 


👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष,  कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"


👉 भारतीय हिन्दू त्यौहारों से सम्बन्धित लैटस्ट अपडेट पाने के लिए "शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें - यहां क्लिक करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad