अक्षय तृतीया 10 मई 2024
हिन्दु धर्मावलम्बियों के लिये अक्षय तृतीया का पर्व अत्यधिक शुभ एवं पवित्र दिन होता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह वैशाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन आता है। बुधवार के साथ रोहिणी नक्षत्र वाले दिन पड़ने वाली अक्षय तृतीया को अत्यधिक शुभ माना जाता है। अक्षय शब्द का अर्थ कभी कम न होने वाला होता है। इसीलिये इस दिन कोई भी जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य करने का लाभ कभी कम नहीं होता तथा व्यक्ति को सदैव प्राप्त होता रहता है।
मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है। अधिकांश व्यक्ति इस दिन स्वर्ण आदि क्रय करते हैं, क्योंकि मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण क्रय करने से आने वाले भविष्य में अत्यधिक धन-समृद्धि प्राप्त होती है। अक्षय दवस होने के कारण माना जाता है कि इस दिन क्रय किये गये स्वर्ण का कभी क्षरण नहीं होगा तथा उसमे सदैव वृद्धि ही होती रहेगी।
अक्षय तृतीया का दिन भगवान विष्णु द्वारा शासित होता है। भगवान विष्णु हिन्दु त्रिमूर्ति में से एक हैं तथा सृष्टि के संरक्षक भगवान हैं। हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेता युग का आरम्भ अक्षय तृतीया के दिन हुआ था।
अक्षय तृतीया का महत्व
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है. इस दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आप वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया 10 मई 2024
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:22 AM से 12:08 PM
तृतीया तिथि प्रारम्भ - 10 मई 2024 को 04:17 AM
तृतीया तिथि समाप्त - 11 मई 2024 को 02:50 AM
अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार करें धातु की खरीदारी
मेष राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर सोना या तांबा की खरीदारी कर सकते हैं मेष राशि के स्वामी मंगल देव है फलस्वरूप तांबा धातु अत्यंत शुभ है।
वृषभ राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना चाहिए वृषभ राशि का स्वामी शुक्र देव है फलस्वरूप चांदी धातु अत्यंत शुभ रहेगा।
मिथुन राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया के दिन कांसे के बर्तन खरीदना चाहिए मिथुन राशि का स्वामी बुध देव है फलस्वरूप कांसे के बर्तन खरीदना अत्यंत शुभ रहेगा।
कर्क राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी खरीदना चाहिए कर्क राशि का स्वामी चंद्रदेव फलस्वरूप चांदी के आभूषण खरीदना शुभ रहेगा।
सिंह राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर सोना या तांबा की खरीदारी कर सकते हैं सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है फलस्वरूप तांबा या सोना धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
कन्या राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर कांसा खरीदना चाहिए कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है फलस्वरूप कांसा की खरीददारी करना शुभ रहेगा।
तुला राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना चाहिए तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है फलस्वरूप चांदी की खरीददारी करना शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर तांबा की खरीदारी कर सकते हैं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है फलस्वरूप तांबा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
धनु राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर पीतल या सोना की खरीदारी कर सकते हैं धनु राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह है फलस्वरूप सोना या पीतल धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
मकर राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर स्टील या लोहा की खरीदारी कर सकते हैं मकर राशि के स्वामी शनि ग्रह है फलस्वरूप स्टिल या लोहा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
कुंभ राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर लोहा की खरीदारी कर सकते हैं कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह है फलस्वरूप लोहा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
मीन राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर पीतल या लोहा की खरीदारी कर सकते हैं मीन राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह है फलस्वरूप पीतल धातु या सोने के आभूषण अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।
अपने मनपसंद की कोई सा धातु के बर्तन या आभूषण खरीदना भी अक्षय तृतीया के दिन शुभ फलदाई होता है।
आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री (मुम्बई & उत्तराखण्ड)
👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष, कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"
आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-