इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं जिद्दी
किसी के भविष्य और स्वभाव के बारे में जानने के लिए हम राशिफल देखते हैं। लेकिन सिर्फ राशि के आधार पर ही नहीं बल्कि अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर भी हम किसी व्यक्ति के स्वभाव, प्रतिभा और भविष्य के बारे में जान सकते हैं। यानी जिस तारीख को व्यक्ति का जन्म हुआ है, उससे भी उसके व्यक्तित्व के बारे में पता चल सकता है।
4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं। अपने जिद्दी स्वभाव के कारण इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये लोग जो चाहते हैं वही करते हैं। इन्हें अपने जीवन में किसी का हस्तक्षेप बिल्कुल पसंद नहीं होता।
मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। माना जाता है कि इस मूलांक के लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं। ये बहुत ही गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। ये अपने काम अपनी मर्जी से करते हैं और किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करते, जिसकी वजह से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है लेकिन अंत में ये इसमें सफलता हासिल कर लेते हैं। ये लोग अपने जीवन पर किसी भी तरह की पाबंदी को स्वीकार नहीं करते। ये स्वतंत्र विचार वाले होते हैं और अपनी जिंदगी को खुलकर जीना पसंद करते हैं।
आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री (मुम्बई & उत्तराखण्ड)
👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष, कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"
आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-