Type Here to Get Search Results !

खंडग्रास सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 – ज्योतिषीय दृष्टिकोण

खंडग्रास  सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 – ज्योतिषीय दृष्टिकोण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर माह का विशेष महत्व है, क्योंकि इस अवधि में सूर्य ग्रहण के साथ चंद्र ग्रहण भी घटित होने जा रहा है। ग्रहण सदैव धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं, क्योंकि इनका प्रभाव केवल खगोलीय घटना तक सीमित न होकर मानव जीवन एवं वातावरण पर भी पड़ता है।


साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कब लगेगा?

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025, रविवार की रात्रि को घटित होगा।

भारतीय मानक समयानुसार यह ग्रहण रात 10:59 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः 3:23 बजे तक रहेगा।

ग्रहण का मध्यकाल रात 1:11 बजे होगा।

इसकी कुल अवधि लगभग 4 घंटे 24 मिनट की रहेगी।

भारत में दृश्यता

यह ग्रहण भारतवर्ष में दृश्यमान नहीं होगा, क्योंकि इसका समय रात्रिकाल में पड़ेगा।

यह मुख्यतः ऑस्ट्रेलिया का दक्षिणी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर तथा अंटार्कटिका के क्षेत्रों से दृष्टिगोचर होगा।


सूतक काल की मान्यता

ज्योतिष शास्त्रानुसार, ग्रहण के आरंभ से 12 घंटे पूर्व सूतक काल प्रारंभ हो जाता है। इस अवधि में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं तथा सभी मांगलिक एवं शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। केवल ईश्वर स्मरण, जप-तप एवं ध्यान ही करने की संस्तुति होती है।


किन्तु चूँकि यह सूर्य ग्रहण भारत में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देगा, अतः इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा।


संक्षेप में

ग्रहण तिथि: 21 सितंबर 2025 (रविवार)

समय: रात्रि 10:59 बजे से अगले दिन प्रातः 3:23 बजे तक

मध्यकाल: रात्रि 1:11 बजे

दृश्यता: भारत में नहीं, केवल अन्य देशों में

सूतक काल: भारत में प्रभावी नहीं


👉 ज्योतिषीय दृष्टि से यह घटना भारतवर्ष के धार्मिक आचरणों पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं डालेगी, किंतु वैश्विक स्तर पर खगोलीय महत्व की दृष्टि से यह अत्यंत विशेष मानी जाएगी।

 आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री 


👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष,  कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री जी से मोबाइल नम्वर - 

+91 9410305042  

+91 9411315042 


👉 भारतीय हिन्दू त्यौहारों से सम्बन्धित लैटस्ट अपडेट पाने के लिए -

"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें - यहां क्लिक करें। 

"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें - यहां क्लिक करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad