Type Here to Get Search Results !

अक्षय तृतीया 3 मई 2022 (शास्त्रीय निर्णय)

अक्षय तृतीया 3 मई 2022 मंगलवार

वैशाखशुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया का व्रत, पर्व मनाया जाता है। इसदिन किए गए। स्नान, दान, पितृश्राद्ध - तर्पण, जप - होमादि सभी सत्कर्मों का फल अक्षय अर्थात् अनन्त | होता है। वैशाख शुक्ल तृतीया युगादि तिथि है। यह पूर्वाह्न - व्यापिनी ली जाती है- 

वैशाख शुक्ल तृतीया अक्षया तृतीयोच्यते। सा पूर्वाह्न - व्यापिनी ग्राह्या।। (निर्णयसिन्धु) 

अतएव वैशाख शुक्ल तृतीया जिस दिन पूर्वाह्न - व्यापिनी होगी , उसी दिन यह व्रत एवं पर्व मनाया जाएगा। यदि तृतीया तिथि दोनों दिन पूर्वाह्न - व्यापिनी हो अथवा दोनों दिन आंशिक रूप से पूर्वाह्न - काल (दिनमान का पूर्वार्द्ध) को व्याप्त करे , तो तीन मुहूर्त्त से अधिक व्याप्ति की स्थिति में परली ( चतुर्थीयुता) अर्थात् दूसरे दिन मनाने का शास्त्रादेश है। परन्तु यदि दूसरे दिन तृतीया तिथि तीन मुहूर्त्त से कम (न्यून) हो तो पहिले दिन ही अक्षया तृतीया मनाई जाएगी

“द्वेधाविभक्त दिन- पूर्वार्धेक - देशव्यापिनी दिनद्वये चेत्, त्रिमुहूर्त्ताधिक व्याप्तिसत्त्वे परा, त्रिमुहूर्त्तन्यूनत्वे पूर्वा।।'' (धर्मसिन्धु) 

प्रस्तुत वर्ष 4 मई, बुधवार को वैशाख शुक्ल तृतीया ४ घड़ी ३३ पल तक है, स्पष्ट है, त्रिमुहूर्त्त - न्यून होने से यह पर्व पहिले दिन षष्ठि - घटयात्मक तृतीया तिथि वाले दिन ही मनाना शास्त्रसम्मत है। 

निष्कर्ष :- अतः 3 मई 2022 मंगलवार को तृतीया तिथि सारा दिन (षष्ठि - घटयात्मक) होने से स्नान - दान, जप, होम, तर्पणादि सत्कृत्यों के लिए प्रशस्त होगी

(भगवान् प्रशुराम जयन्ती भी 3 मई 2022, मंगलवार को ही ग्राह्य होगी क्योंकि तृतीया तिथि इसी दिन प्रदोष - व्यापिनी है।)

अक्षय तृतीया पर इन 3 चीजों के दान से चमक सकती है किस्मत, आप भी जान लें पूजन का मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है। इसके साथ ही इस दिन भगवान परशुराम का जन्म होने की मान्यता है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई 2022, मंगलवार को है। अक्षय तृतीया के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर तीन खास योग बन रहे हैं। जानिए अक्षय तृतीया पर किस चीज का दान करना चाहिए व खरीदारी का उत्तम मुहूर्त-

अक्षय तृतीया 2022 पर खरीदारी का मुहूर्त-

अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस दिन सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने की मान्यता है।

अक्षय तृतीया का महत्व 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है. इस दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आप वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं

अक्षय तृतीया पर तीन राजयोग

इस दिन सुखों के प्रदाता शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे. वहीं, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में होने से शश राजयोग बनेगा. अक्षय तृतीया पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जा रही है. ऐसे अबूझ मुहूर्त में आप किसी भी समय मांगलिक कार्य कर सकते हैं. सोना, चांदी, घर, जमीन, दुकान, वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं

अक्षय तृतीया पर करें राशि के अनुसार धातु की खरीदारी होगा अत्यंत शुभ लाभ


मेष राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर सोना या तांबा की खरीदारी कर सकते हैं मेष राशि के स्वामी मंगल देव है फलस्वरूप तांबा धातु अत्यंत शुभ है।

वृषभ राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना चाहिए वृषभ राशि का स्वामी शुक्र देव है फलस्वरूप चांदी धातु अत्यंत शुभ रहेगा।

मिथुन राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया  के दिन कांसे के बर्तन खरीदना चाहिए मिथुन राशि का स्वामी बुध देव है फलस्वरूप कांसे के बर्तन खरीदना अत्यंत शुभ रहेगा।

कर्क राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी खरीदना चाहिए कर्क राशि का स्वामी चंद्रदेव फलस्वरूप चांदी के आभूषण खरीदना शुभ रहेगा।

सिंह राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर सोना या तांबा की खरीदारी कर सकते हैं सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है फलस्वरूप तांबा या सोना धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

कन्या राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर कांसा खरीदना चाहिए कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है फलस्वरूप कांसा की खरीददारी करना शुभ रहेगा।

तुला राशि के व्यक्तियों को अक्षय तृतीया पर चांदी खरीदना चाहिए तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है फलस्वरूप चांदी की खरीददारी करना शुभ रहेगा।

वृश्चिक राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर तांबा की खरीदारी कर सकते हैं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है फलस्वरूप तांबा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

धनु राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर पीतल या सोना की खरीदारी कर सकते हैं धनु राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह है फलस्वरूप सोना या पीतल धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

मकर राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर स्टील या लोहा की खरीदारी कर सकते हैं मकर राशि के स्वामी शनि ग्रह है फलस्वरूप स्टिल या लोहा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

कुंभ राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर लोहा की खरीदारी कर सकते हैं कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह है फलस्वरूप लोहा धातु अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

मीन राशि के व्यक्ति अक्षय तृतीया पर पीतल या लोहा की खरीदारी कर सकते हैं मीन राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह है फलस्वरूप पीतल  धातु या सोने के आभूषण अत्यंत शुभ फलदाई रहेगा।

अपने मनपसंद की कोई सा धातु के बर्तन या आभूषण खरीदना भी अक्षय तृतीया के दिन शुभ फलदाई होता है

भारतीय त्योहारों से संबंधित ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad