Type Here to Get Search Results !

धनतेरस पर सोना, चांदी खरीदने का अति उत्तम शुभ मुहूर्त-Dhanteras

धनतेरस अति उत्तम शुभ मुहूर्त

धनतेरस 10 नवम्बर 2023 को सोना, चांदी खरीदने का अति उत्तम शुभ मुहूर्त

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे फलस्वरूप इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है भारतीय सनातन धर्म में धनतेरस का खास महत्व है शास्त्र मान्यता है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने से घर में अपार धन, धान्य, दौलत आती है धन के देवता कुबेर जी की भी पूजा की जाती है सनातन धर्म के अनुसार धनतेरस के दिन ही भगवान पालनहार नारायण के अवतार भगवान धन्वंतरी का जन्म भी हुआ था धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है प्रत्येक वर्ष धनतेरस का यह त्यौहार दीपावली से 1 दिन पहले आता है इस दिन विष्णु जीके पत्नी महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है इस वर्ष धनतेरस का यह त्योहार 10 नवम्बर 2023 को मनाया जाएगा धनतेरस के दिन भक्तजन सोने चांदी के सिक्के आभूषण बर्तन आदि की खरीददारी करते हैं धनतेरस के दिन सोना चांदी के आभूषण खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है यह भी कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं रहती।


इसी दिन सायं काल के समय घर के मुख्य दरवाजे पर यमराज के निमित्त दक्षिणाभिमुख कर के एक दीपक तेल से भरकर प्रज्वलित करें तथा गंधा अक्षत से पूजन कर एक पात्र में अनाज रखकर उस पर प्रज्वलित दीप रख देवें



धनतेरस के दौरान लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिए जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारंभ होता है और इस दिन अकाल मृत्यु से बचने के लिए या जिन्हें यमराज से भय लगता हो उन्हें इस दिन यमराज के निमित्त दीपदान अवश्य करना चाहिए।

 

धनतेरस मैं लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय में किया जाता है जो कि सूर्य अस्त के बाद प्रारंभ होकर लगभग 2 घंटे 24 मिनट तक रहता है।

 

धनतेरस में पूजा करने के लिए सबसे उत्तम समय प्रदोष काल ही होता है जब स्तर लग्न प्रचलित होती है शास्त्र मान्यता है कि यदि स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस की पूजा अर्चना की जाए तो महालक्ष्मी जी घर में ठहर जाती है इसलिए धनतेरस पर पूजन के लिए यह समय सबसे उत्तम बताया गया है वृषभ लग्न को स्थिर लग्न माना जाता है और दीपावली के त्योहार के दौरान यह अधिकतर प्रदोष काल के साथ अधिक व्याप्त होती है।


धनतेरस पर सोना, चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त 10 नवम्बर 2023 को

रवि पुष्य योग मुहुर्त 06:27 AM से 10:29 AM तक 


पुष्य योग  मुहुर्त 07:57 AM से 06:27 AM तक 


अभिजीत मुहूर्त 11:59 AM से 12:45 PM तक


शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र अपने ऑनलाइन पोर्टल पर विगत वर्षों के भांति ही इस वर्ष भी धनतेरस पूजा के लिए यथार्थ मुहुर्त  उपलब्ध कराता है हमारे द्वारा दर्शाए गये मुहूर्त के समय में त्रयोदशी तिथि, प्रदोष काल और स्थिर लग्न सम्मिलित होते हैं शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र प्रमुख स्थान शहर के अनुसार धनतेरस मुहूर्त उपलब्ध करवाता हैं जो निम्न वत है।


धनतेरस मुहूर्त उत्तराखण्ड के अनुसार 10 नवम्बर 2023 को

धनतेरस पूजा मुहूर्त - 05:36 PM से 07:31 PM

अवधि - 01 घण्टे 55 मिनट्स



धनतेरस मुहूर्त दिल्ली के अनुसार 10 नवम्बर 2023 को

धनतेरस पूजा मुहूर्त - 05:47 PM से 07:43 PM

अवधि - 01 घण्टा 56 मिनट्स



धनतेरस मुहूर्त मुम्बई के अनुसार 10 नवम्बर 2023 को

धनतेरस पूजा मुहूर्त - 06:20 PM से 08:20 PM

अवधि - 02 घण्टा 00 मिनट्स


 आचार्य दिनेश पाण्डेय (मुम्बई & उत्तराखण्ड)


शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र द्वारा तृमासिक ज्योतिष परीक्षा 2023 प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं- यहां क्लिक करें 


👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष,  कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"


👉 भारतीय हिन्दू त्यौहारों से सम्बन्धित लैटस्ट अपडेट पाने के लिए "शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें - यहां क्लिक करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad