
भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 7 सितंबर 2025, चंद्र ग्रहण के दौरान कैसे रखें पूर्णिमा का व्रत
भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व माना गया है। इस दिन व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। 7 सितंबर 2025, रविवार के दिन भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। इस वर्ष इस तिथि पर खग्रास चंद्रग्रहण भी लग रहा है, जिससे व्रत एवं पूजा-विधि का विशेष महत्व और सावधानियाँ दोनों बढ़ जाती हैं।
पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 7 तारीख को सूर्योदय के साथ ही रात में 11 बजकर 39 मिनट तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। ऐसे में पूर्णिमा का व्रत 7 सितंबर रविवार के दिन ही रखना शास्त्र सम्मत है। वहीं, 7 तारीख में रात में 9 बजकर 57 मिनट पर ग्रहण का आरंभ हो जाएगा और 9 घंटे पहले यानी दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से सूतक लग जाएगा।
ऐसे में जो लोग पूर्णिमा का व्रत करेंगे वह 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से पहले ही अपनी पूजा-पाठ का समस्त कार्य कर लें। इसके बाद सूतक काल आरंभ होने के बाद मूर्तियों का स्पर्श न करें न ही पूजा पाठ इस दौरान किया जाता है।
इसके बाद शाम को ग्रहण आरंभ होने से पहले अर्थात 9 :57 PM से पहले ही चंद्रमा को कच्चा दूध से अर्घ दे सकते हैं क्योंकि, सूतक और ग्रहण काल में देवी देवताओं को स्पर्श करना मना किया जाता है ।
खग्रास चन्द्रग्रहण 7 सितम्बर 2025
यह ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा को 7 एवं 8 सितम्बर 2025 की मध्यगत रात्रि को सम्पूर्ण भारत में खग्रास रूप में दिखाई देगा। इस ग्रहण का स्पर्श-मोक्षादि काल (भा. स्टैं.टा.) इस प्रकार होगा-
ग्रहण तिथि: 7 सितंबर 2025
समय: 09:57 PM से अगले दिन 01:23 AM बजे तक
मध्यकाल: रात्रि 11:24 बजे
दृश्यता: भारत में खग्रास रूप में दिखाई देगा
सूतक काल: भारत में दोपहर 12:57 मिनट से प्रारम्भ होगा
ग्रहण की अवधि = 3 घं.-29मि. ग्रासमान = 1.362 प्रतिशत
आचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री
👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष, कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय शास्त्री जी से मोबाइल नम्वर -
+91 9410305042 ![]()
+91 9411315042 ![]()
👉 भारतीय हिन्दू त्यौहारों से सम्बन्धित लैटस्ट अपडेट पाने के लिए -
"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें - यहां क्लिक करें। ![]()
"शिव शक्ति ज्योतिष केन्द्र" यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें - यहां क्लिक करें।





आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-