
सनत्कुमारजीने कहा - व्यासजी ! परमात्मा जगतगुरु भोलेनाथ की उस कथाको जिसमें उन्होंने प्रसन्न होकर बाणासुरको गणनायक
बनाया था , आदरपूर्वक आप श्रवण करो । इसी प्रसंगमें महाप्रभु जगतगुरु भोलेनाथ का वह सुन्दर चरित्र भी आयेगा , जिसमें जगतगुरु भोलेनाथ ने
बाणासुरपर अनुग्रह करके श्रीकृष्णके साथ संग्राम किया था । व्यासजी ! दक्षप्रजापतिकी तेरह कन्याएँ
कश्यप मुनिकी पलियाँ थीं । वे सब - की - सब पतिव्रता तथा सुशीला थीं । उनमें दिति
सबसे बड़ी थी , जिसके लड़के दैत्य कहलाते हैं । अन्य पत्नियोंसे
भी देवता तथा चराचरसहित समस्त प्राणी पुत्ररूपसे उत्पन्न हुए थे । ज्येष्ठ पत्नी
दितिके गर्भसे सर्वप्रथम दो महाबली पुत्र पैदा हुए , उनमें
हिरण्यकशिपु ज्येष्ठ था और उसके छोटे भाईका नाम हिरण्याक्ष था । हिरण्यकशिपुके चार
पुत्र हुए । उन दैत्यश्रेष्ठोंका क्रमशः हाद , अनुह्राद , संह्राद और प्रह्लाद नाम था । उनमें प्रह्लाद
जितेन्द्रिय तथा महान् विष्णुभक्त हुए । उनका नाश करनेके लिये कोई भी दैत्य समर्थ
न हो सका । प्रह्लादका पुत्र विरोचन हुआ , वह दानियोंमें
सर्वश्रेष्ठ था । उसने विप्ररूपसे याचना करनेवाले इन्द्रको अपना सिर ही दे डाला था
। उसका पुत्र बलि हुआ । यह महादानी और शिवभक्त था । इसने वामनरूपधारी विष्णुको
सारी पृथ्वी दान कर दी थी । बलिका औरस पुत्र बाण हुआ । वह शिवभक्त , मानी , उदार , बुद्धिमान् , सत्यप्रतिज्ञ और
सहस्रोंका दान करनेवाला था । उस असुरराजने पूर्वकालमें त्रिलोकीको तथा
त्रिलोकाधिपतियोंको बलपूर्वक जीतकर शोणितपुरमें अपनी राजधानी बनाया और वहीं रहकर
राज्य करने लगा । उस समय देवगण शंकरकी कृपासे उस शिवभक्त बाणासुरके किंकरके समान
हो गये थे । उसके राज्यमें देवताओंके अतिरिक्त और कोई प्रजा दुःखी नहीं थी ।
शत्रुधर्मका बर्ताव करनेवाले देवता शत्रुतावश ही कष्ट झेल रहे थे । एक समय वह
महासुर अपनी सहस्रों भुजाओंसे ताली बजाता हुआ ताण्डवनृत्य करके महेश्वर शिवको प्रसन्न करनेकी
चेष्टा करने लगा । उसके उस नृत्यसे भक्तवत्सल शंकर संतुष्ट हो गये । फिर उन्होंने
परम प्रसन्न हो उसकी ओर कृपादृष्टिसे देखा । भगवान् शंकर तो सम्पूर्ण लोकोंके
स्वामी , शरणागतवत्सल और भक्तवांछा कल्पतरु ही ठहरे ।
उन्होंने बलिनन्दन महासुर बाणको वर देनेकी इच्छा प्रकट की । मुने ! बलिनन्दन
महादैत्य बाण शिवभक्तोंमें श्रेष्ठ और परम बुद्धिमान् था । उसने परमेश्वर शंकरको
प्रणाम करके उनकी स्तुति की ( और कहा ) । बाणासुर बोला - प्रभो ! आप मेरे रक्षक हो
जाइये और पुत्रों तथा गणोंसहित मेरे नगरके अध्यक्ष बनकर सर्वथा प्रीतिका निर्वाह
करते हुए मेरे पास ही निवास कीजिये । सनत्कुमारजी कहते हैं - महर्षे ! वह बलिपुत्र
बाण निश्चय ही शिवजीकी मायासे मोहमें पड़ गया था , इसीलिये
उसने मुक्ति प्रदान करनेवाले दुराराध्य महेश्वरको पाकर भी ऐसा वर माँगा । तब
ऐश्वर्यशाली भक्तवत्सल शम्भु उसे वह वर देकर पुत्रों और गणोंके साथ प्रेमपूर्वक
वहीं निवास करने लगे ।
व्रत त्योहार संबंधित पोस्ट व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए हमारे हर हर महादेव ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
व्रत त्योहार संबंधित पोस्ट व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए हमारे हर हर महादेव ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें





आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-