![]() |
| नवरात्रि में करें लौंग से चमत्कारी उपाय हो जाएगा सभी समस्याओं का समाधान |
नवरात्रि में असरदार होते हैं लौंग के ये टोटके, हर परेशानी होती है दूर
नवरात्रि में किए गए अचूक प्रभावशाली उपाय तेजी से फल देने लगते हैं विशेषकर नवरात्रि में लौंग के टोटकों को बहुत ही चमत्कारी माना गया है।
अश्विन नवरात्रि के पावन दिनों में भक्तजन माता के व्रत रखते हैं और मां अंबे
की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा जी को विभिन्न वस्तुएं अर्पित की जाती
हैं इन्हीं में से एक है लौंग मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में माता दुर्गा जी को
लौंग अर्पित करना अत्यधिक शुभ माना जाता है यह भी कहा जाता है कि माता जी को लौंग
का जोड़ा अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है साथ ही लौंग के कुछ
चमत्कारी उपाय हैं जिन्हें नवरात्रि में करने से घर में सुख समृद्धि वैभव की
प्राप्ति होती है। जानते हैं
लौंग के उपायों के बारे में----
मनवांछित फल प्राप्ति के लिए
नवरात्रि में किसी भी दिन एक नारियल पर लाल वस्त्र लपेटकर अपनी अभिलाषाओं को
स्मरण करते हुए माता जी को चढ़ाएं ऐसा करने से भक्त जनों की मनोकामनाएं अवश्य ही
पूर्ण हो जाती है इसमें संदेह नहीं करना चाहिए।
क्लेश दूर करने के उपाय
घर में कलेश लड़ाई झगड़ा या परिवार में नकारात्मकता बनी रहती है तो नवरात्रि
में प्रतिदिन प्रातः काल कपूर के साथ एक जोड़ा लौंग नियमित जलाना चाहिए ऐसा करने
से घर में सुख शांति बनी रहती है और नकारात्मकता ऊर्जा दूर हो जाती है।
बीमारियां दूर करने के लिए उपाय
घर परिवार में या कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है या अक्सर झगड़े होते रहते हैं
तो नवरात्रि में किसी भी दिन तवे पर 11 लौंग जलाकर घर के अग्नि कोण में रख दें ज्योतिष शास्त्र के
अनुसार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में लाभ प्राप्त होने लगता है।
धन धान्य प्राप्ति के लिए उपाय
धन धान्य प्राप्ति और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नवरात्रि में मां
लक्ष्मी जी को गुलाब के फूलों के साथ पांच जोड़ा लौंग अर्पित करना चाहिए ज्योतिष
शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
दिक्कत परेशानियों को दूर करने के उपाय
नवरात्रि में मंगलवार या शनिवार के दिन संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति या
तस्वीर के सामने सरसों के तेल में पंचमुखी दिया जलाएं दीपक में 11 जोड़ी लौंग डाल दें इसके बाद हनुमान जी की पूजा अर्चना करें
पूजा समाप्ति के बाद हनुमान जी को अपनी समस्या बताएं ज्योतिष शास्त्र अनुसार
मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी मनुष्यों की परेशानियों को अवश्य ही पूर्ण
करते हैं।
राहु केतु संबंधित दोष निवारण
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प, राहु केतु संबंधित दोष है वे लोग नवरात्रि में 12 जोड़ी लौंग शिवलिंग पर अर्पित करें ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है और रुके हुए काम धीरे धीरे शुरू हो जाते हैं, जीवन में खुशियां आ जाती है।
आचार्य दिनेश पाण्डेय (मुम्बई & उत्तराखण्ड)
👉 "पूजा पाठ, ग्रह अनुष्ठान, शादी विवाह, पार्थिव शिव पूजन, रुद्राभिषेक, ग्रह प्रवेश, वास्तु शांति, पितृदोष, कालसर्पदोष निवारण इत्यादि के लिए सम्पर्क करें वैदिक ब्राह्मण ज्योतिषाचार्य दिनेश पाण्डेय जी से मोबाइल नम्वर - +919410305042, +919411315042"![]()






आपकी अमूल्य टिप्पणियों हमें उत्साह और ऊर्जा प्रदान करती हैं आपके विचारों और मार्गदर्शन का हम सदैव स्वागत करते हैं, कृपया एक टिप्पणी जरूर लिखें :-